परीक्षा केंद्र के बाहर से मोबाइल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।  ग्राफिक एरा विवि में परीक्षा केंद्र के बाहर रखे बैगों से छात्राओं के तीन मोबाइल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि मंगलवार को शाखी, नंदिनी किशोर ने तहरीर दी। बताया कि बीते 16 दिसंबर को संस्थान में परीक्षा देने गई। परीक्षा केंद्र के बाहर अपने बैग रखे। वापस लौटने पर देखा बैग में रखे तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर चोरी के आरोप में 23 वर्षीय सोफियान हुसैन पुत्र मुशब्बर हुसैन निवासी काजीपाड़ा, बिजनौर हाल निवासी एमडीडीए फ्लैट निकट आईएसबीटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि हाल में शेयर ट्रेडिंग में काफी घाटा हुआ। इसलिए आर्थिक तंगी में चल रहा था। घटना के दिन अपने दोस्तों को परीक्षा केंद्र छोड़ने गया। वहां रखे दिखे बैगों से तीन मोबाइल फोन चुराकर ले आया। आरोपी से पुलिस ने तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।