15/12/2024
गदरपुर में शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रुद्रपुर(आरएनएस)। अज्ञात कारणों के चलते रविवार को एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वार्ड नंबर 11 की रहने वाली शिक्षिका प्रीति ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि शिक्षिका अनाज मंडी स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी। आसपड़ोस के लोगों का कहना है कि मृतका प्रीति मधुर व्यवहार और सुलझी हुई महिला थी। प्रीति के इस कदम ने पड़ोसियों सहित वार्डवासियों को भी हैरत में डाल दिया है। महिला की मौत से 9 वर्षीय बालक के सिर से उसकी मां का साया उठ गया है। मृतका के पति सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकता है।