सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित
अल्मोड़ा। सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों के क्षमता विकास हेतु प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार अल्मोड़ा के निर्देशन में मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उप प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार, भूतपूर्व वैज्ञानिक डब्लू.आई.आई व वर्तमान प्रभारी मानसखण्ड विज्ञान केंद्र नवीन चन्द्र जोशी एवं वन रक्षक भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल अतुल द्वारा फील्ड अधिकारियों, कार्मिकों को एम स्ट्राइप्स पैट्रोलिंग एप, वन्यजीव गणना हेतु प्रयुक्त विधियां, कैमरा ट्रैप संचालन, ड्रोन ट्रेनिंग, जी.पी.एस. हैंडलिंग, फील्ड एक्सरसाइज आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में वन क्षेत्राधिकारी बिन्सर वन्यजीव अभ्यारण्य मनोज सनवाल, वन क्षेत्राधिकारी कनारीछीना नवीन कुमार, वन क्षेत्राधिकारी कोसी दीपक कुमार पंत, वन क्षेत्राधिकारी मृगविहार किशोर कुमार गोस्वामी, वन क्षेत्राधिकारी चौबटिया हरीश चन्द्र सती एवं 30 अन्य अधीनस्थ फील्ड कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।