कैंटर की टक्कर से मजदूर की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में रविवार दोपहर को कैंटर की टक्कर से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को एसटीएच हल्द्वानी में उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। शिमला बहादुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार दिहाड़ी मजदूरी करते थे। धर्मंद्र के भाई जयपाल ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार को धर्मेंद्र काम की तलाश में सिडकुल के लिए निकला था। धर्मेंद्र दोपहर में सिडकुल स्थित वोल्टास मोड पर किनारे खड़े थे। इस दौरान दिल्ली नंबर के एक कैंटर ने उनको टक्कर मार दी। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं। वहीं सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोली ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।