जमीन के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी
रुड़की(आरएनएस)। जमीन के नाम पर एक महिला से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जो जमीन उसे दिखाई गई वह किसी और के नाम पर है। इसके चलते जमीन का बैनामा नहीं हो पा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी सुमन किराये के मकान में रहती है। वह मूलरूप से शामली की रहने वाली हैं। महिला को मकान बनाने के लिए काफी समय से एक सस्ते प्लॉट की जरूरत थी। कृष्णानगर निवासी एक व्यक्ति करीब छह माह पहले उसके संपर्क में आया। उसने बताया कि कालोनी में ही उसका प्लॉट है। उसे रुपयों की काफी जरूरत है। वह प्लॉट को 12 लाख रुपये में प्लॉट बेच देगा। प्लॉट पसंद आने पर महिला ने तीन लाख रुपये की पेशगी दे दी। छह माह बाद जमीन का बैनामा करने को कहा गया। महिला ने बाकी की रकम बैनामा के दौरान देने की बात कही।