चुनाव ना कराने के फैसले के बाद छात्रों में रोष
देहरादून(आरएनएस)। छात्रसंघ चुनावों कराने पर असमर्थता के सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब के बाद तमाम छात्र संगठनों में रोष है। फैसला आने के बाद गुरुवार को छात्रों ने डीएवी कालेज में हंगाामा किया और कालेज बंद करा दिया। बाद में वे वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार पर चुनाव ना कराने की मंशा का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई कदम ना उठाया जो प्रदेश भर में छात्र आंदोलन होगा। सुबह जैसे ही छात्रों को हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी मिली तो डीएवी में एबीवीवी और एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कालेज में हंगामा करते हुए मुख्य गेट बंद कर दिया। जिससे बड़ी संख्या में छात्र कालेज के बाहर ही फंस गए। उनका आरोप था सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर गंभीर नहीं थी।अगर होती तो आज ये नौबत नहीं आती। एबीवीपी के छात्र नेता ऋषभ मल्होत्रा और एनएसयूआई के छात्र नेता हरीश जोशी ने कहा कि सरकार को इस मामले में जल्द कोई कदम उठाकर चुनाव करवाने होंगे। नहीं हो प्रदेश भर के कालेजों के छात्र सड़कों पर आ जाएंगे।