मिनी लोडर की टक्कर से फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत

देहरादून(आरएनएस)। ईडी रोड पर मिनी लोडर की टक्कर से घायल हुए फूड डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा 21 अक्तूबर की मध्यरात्रि ईसी रोड सिटी हाई सेंटर के पास हुआ। बाइक सवार हादसे के वक्त फूड डिलीवरी देने जा रहा था। वंश राणा उम्र 22 वर्ष तिलफरा, ऐनाबाद थाना नानौता, यूपी का निवासी था। वह दून में स्विगी कंपनी के साथ फूड डिलीवरी का काम करता था। 21 अक्तूबर की रात करीब 12 बजे एक रेस्टोरेंट से खाना लेकर डिलीवरी के लिए आईटी पार्क इलाके में जा रहा था। ईसी रोड पर सिटी हार्ट सेंटर के पास पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान छोटे हाथी ने वंश की बाइक में टक्कर मार दी। तत्काल उपचार के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में वंश को मृत घोषित कर दिया गया। वंश के पिता सुरेंद्र सिंह ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि लोडर चालक के खिलाफ हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन को खलील नाम का युवक चला रहा था।