23/10/2024
आश्रम में आग लगने से मची अफरा तफरी

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार के दुर्गा फकीरी धाम आश्रम में सुबह के समय भू ग्रह में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आश्रम प्रबंधन ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग को काबू किया। गनीमत रही कि अग्निकांड के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार को एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा फकीरी धाम आश्रम निकट दूधाधारी चौक में आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट को घटनास्थल पर भेजा गया। फकीरी धाम आश्रम के बेसमेंट में रखे बेड, गद्दे और रजाई आदि में लगी थी। फायर यूनिट ने बेसमेंट में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। अग्निकांड के दौरान आश्रम में केवल आश्रम स्टाफ मौजूद था। प्रथम दृष्टिया आग शर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है।