रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारम्भ

अल्मोड़ा। जनपद के सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव नेब्युला का सोमवार को शुभारम्भ हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इससे पूर्व कॉलेज के छात्रों की क्रीड़ा गतिविधियां भी आयोजित हुई। विभिन्न गतिविधियों के अग्रणी छात्रों को वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सी पी भैसोड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और छात्रों को पढ़ाई के तनाव से राहत मिलती है। वार्षिकोत्सव में मेडिकल कालेज के चिकित्सक, विद्यार्थी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। देर रात तक चले कार्यक्रमों का उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!