एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से 1.12 लाख की ठगी

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने 1.12 लाख की नगदी गायब कर दी। पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामला 24 दिसंबर का है, जब मधु विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग राजेंद्र धीमान रानीपुर मोड़ के पास एक एटीएम में पैसे निकालने गए थे। आरोप है कि पैसे न निकलने पर गार्ड ने किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेने के लिए कहा। दूसरा व्यक्ति पीछे ही खड़ा था। पैसे न निकलने पर बुजुर्ग घर आ गए। आरोप है कि कुछ देर में उनके खाते से धीरे-धीरे कर 1.12 लाख की नगदी गायब हो गई। गुरुवार को पुलिस ने बेटे दीपक धीमान पुत्र राजेंद्र धीमान निवासी मधु विहार कॉलोनी ज्वालापुर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।