पति गया विदेश पत्नी मौसा संग फरार
रुडक़ी। पति विदेश गया तो पत्नी अपने मौसा के साथ घर से रकम और जेवरात लेकर फरार हो गई। मौसा भी तीन बच्चों का पिता है। आरोप है कि पत्नी ने अपने मौसा के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह भी पंजीकृत करा लिया। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली को इस्लाम नगर नई बस्ती गदरपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि थाना स्वार जिला रामपुर यूपी निवासी युवती से जनवरी 2009 में निकाह हुआ था। निकाह के बाद तीन बच्चों का जन्म हुआ। 2016 में काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया और करीब 27 महीने वहां पर रहा। इस दौरान परिवार के पालन पोषण के लिए घर पर खर्चा भेजता रहा। बताया गया है कि इस बीच पत्नी का गांव मुकरपुर थाना स्वा जिला रामपुर निवासी अपने मौसा से अवैध संबंध हो गए। मई 2019 में घर वापस आया तो पता चला कि पत्नी और उसका मौसा दोनों घर से फरार हैं। घर से पत्नी सोने, चांदी के जेवरात और करीब 65 हजार रुपए लेकर गई है और बच्चों को घर पर छोड़ दिया है। आरोप है कि जून 2019 में पति और उसके प्रेमी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा लिया। जबकि अभी तक पत्नी को तलाक नहीं दिया गया है। पीडि़त ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपियों से भी जान माल का खतरा बताया है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।