नशे में धुत्त युवक ने किया पुलिस कंट्रोल रूम को 38 बार फोन

रूड़की। दाबकी गांव के युवक ने सोमवार रात जमकर शराब पी ली। शराब के नशे में धुत्त होने के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को एक के बाद एक कर 38 बार फोन किया और गांव में गोलियां चलने की सूचना दे दी। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी और हल्का प्रभारी एसआई विनोद कुमार भट्ट पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में काफी लोगों से पूछताछ की, पर किसी ने भी फायरिंग की पुष्टि नहीं की। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले को फोन मिलाया, मगर फोन स्विच ऑफ मिला। बाद में किसी तरह पुलिस ने पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया। हल्का प्रभारी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।