लिफ्ट लगाने का झांसा देकर डॉक्टर से 4 लाख की धोखाधड़ी

रुड़की(आरएनएस)। डॉक्टर से फ्लैट में लिफ्ट लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक आनंद मेहरा को मामले की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को भागीरथी कुंज रेलवे रोड निवासी डॉ. हेमेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने दिनेश कुमार और जैक्सन से फरवरी 2024 को संपर्क किया था। जिन्होंने खुद को बीएसएस एलिवेटर हेड ऑफिस प्रथम तल टीकाराम कॉलोनी नियर गवर्नमेंट कंकरखेड़ा मेरठ और हाल लक्की विहार ज्वालापुर का पता बताया था। कहा था कि वह कंपनी में डॉयरेक्टर हैं और फ्लैट में लिफ्ट लगाने के लिए बजट 5.75 लाख बताया था। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने चेक व अन्य माध्यमों से आरोपियों को चार लाख रुपये दिए। जिसके बाद आरोपी एक महीने के तय समय में फ्लैट में लिफ्ट नहीं लगा पाए और कार्यालय बंद कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि दिनेश कुमार और जैक्सन निवासी लक्की विहार ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।