अवैध अतिक्रमण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

हरिद्वार(आरएनएस)। गोल गुरुद्वारा के निवासियों और नेहरू युवा केंद्र के सचिव ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन दिया। उन्होंने भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के आसपास सड़क पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि भगत सिंह चौक व सेक्टर-2 बैरियर के आसपास अवैध अतिक्रमण के साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाएं मार्ग से नहीं निकल पाती है। कबाड़ के खोखे रखे हुए हैं। सड़क पर सामान फैला रहता है। कई बार आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कहा कि अवैध अतिक्रमण को सड़क से जनहित में हटाया जाना चाहिए।