20 को एसएसबी गुरिल्ले करेंगे अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि 20 अगस्त को एसएसबी गुरिल्लों द्वारा गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत वर्ष 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जी ने गुरिल्लों एवं अनेक अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में गुरिल्लों के समायोजन हेतु अधिकारियों को गुरिल्लों के समायोजन हेतु योजनाएं बनाने तथा कार्यप्रगति की समीक्षा हेतु समय समय पर बैठक बुलाये जाने के निर्देश दिये थे, किन्तु अभी तक न तो विभागों ने कोई योजना सरकार को भेजी है और न कोई समीक्षा बैठक बुलाई गयी है। यही नहीं लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रवंधन सहित जो विभाग गुरिल्लों को आंशिक रोजगार दे रहे थे उन्होंने भी रोजगार देना बंद कर दिया है। सरकार गुरिल्लों के संबंध में अपने ही जारी शासनादेश लागू नहीं कर रही है। इसलिए अल्मोड़ा जनपद के गुरिल्लों द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सरकार को भेजा जायेगा तथा आंदोलन के आगे के कार्यक्रम तय किए जायेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!