
चमोली(आरएनएस)। महिला बेस अस्पताल सिमली में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उमेश खंडूडी का सिमली में सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल बनने के दो वर्ष बाद भी सिमली अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। अस्पताल में प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की व्यवस्था, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो व एंबुलेंस सेवा शुरू की जाय। उमेश खंडूड़ी ने कहा की यदि 5 दिन के भीतर मांगें नहीं मानी गई तो छटवें दिन से आमरण सत्याग्रह शुरू हो जाएगा। उनके साथ चंद्रशेखर मैठाणी,भालचंद्र डिमरी, इंद्रसिंह नेगी, चैतसिंह रावत बलबीर लडोला, हर्षवर्धन डिमरी, मंगी लाल आदि सत्याग्रह पर बैठे रहे।






