दो शिक्षकों को नकाबपोश बाइक सवारों ने पीटा
रुड़की(आरएनएस)। गांव तुंगोली बंगोली जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी नवल किशोर पठोई ने तहरीर देकर बताया कि वह नारसन विकासखंड के गांव खेड़ाजट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। बताया की 25 जुलाई दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने प्रधान अध्यापक रामेंद्र यादव के साथ बाइक से गुरुकुल नारसन स्थित बैंक शाखा में बोर्ड परीक्षा की फीस के संबंध में चालान जमा कराने के लिए जा रहे थे। कुछ दूरी पर बाइक सवार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ाई तो बाइक सवारों ने डंडा फेंककर मारा जो कि उनके हेलमेट पर लगा। इसके बाद नारसन पहुंचने पर एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने उन्हें फिर से घेर लिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर लोगों के आने पर बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।