ट्रैफिक सिग्लन तोड़ने पर रोका तो कार चालक ने सिपाही को घसीटा

देहरादून(आरएनएस)।  ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर रोका तो कार चालक सीपीयू के सिपाही को बोनट पर गिराकर दूर तक घसीट ले गया। घटना दर्शनलाल चौक की है। राहगीरों ने देखा तो कार के शीशों पर हेलमेट मारते हुए कार को घेरकर रुकवाया। इसके बाद चालक की मौके पर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज करने के साथ पीड़ित सिपाही की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि सीपीयू का एक दस्ता शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे दर्शनलाल चौक पर मौजूद था। यहां मौजूद कर्मचारियों में दरोगा संजीव त्यागी और सिपाही मुस्तफा जैदी शामिल थे। इस दौरान घंटाघर की तरफ से बुद्धा चौकी की ओर जा रही कार ने दर्शनलाल चौक का रेड सिग्नल जंप किया। सीपीयू सिपाही मुस्तफा जैदी ने कार को रुकवाना चाहा। चौराहे से आगे कार को सड़क किनारे लगवाने लगे। इस दौरान मुस्तफा कार के आगे थे। तभी अचानक चालक ने कार का एक्सेलरेटर देते हुए दौड़ा दिया। आगे खड़े सिपाही कार के बोनट पर गिरे। उन्होंने खुद को बचाने को पहले वाइपर पकड़ा। वह टूटा तो फिर कार बनोट का ज्वाइंट पकड़ कर टंगे रहे। सिपाही के काफी चिल्लाने के बाद भी आरोपी ने कार नहीं रोकी। वह दौड़ाता चला गया। सिपाही को बोनट से गिराने के प्रयास में तीन बार तेजी से ब्रेक भी लगाए। करीब 200 मीटर तक यह मामला चला। इस दौरान चौक से गुजर रहे दुपहिया सवार लोग चिल्लाए। तब भी आरोपी ने कार नहीं रोकी। कुछ लोगों ने कार के शीशों पर हेलमेट मारे और अपने वाहनों से घेर लिया। तब जाकर बुद्धा चौक से पहले कार रुकी। इस दौरान कार का शीशा तोड़कर लोगों ने आरोपी ड्राइवर शादाब निवासी ब्रह्मपुरी को कार से बाहर निकाला। उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और कार समेत कोतवाली ले जाया गया। इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी की कार सीज कर दी गई है। पीड़ित सिपाही की तरफ से शादाब के खिलाफ घटनाक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कार में अपनी महिला मित्र के साथ मौजूद था। घटनाक्रम के बाद उसकी महिला मित्र मौके से चली गई। आरोपी शादाब निरंजनपुर मंडी में अपने पिता संग आढ़त का काम करता है।