नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। चौखुटिया पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सायं 8.00 बजे उसकी नाबालिग भान्जी सामान लेने बाजार गई थी तो अभियुक्त रिजवान कुरैशी द्वारा उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की गई। बालिका द्वारा उक्त सम्बन्ध में घर जाकर परिजनों से शिकायत करने पर परिजनों द्वारा जनता की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़कर थाने लाया गया तथा उसके विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त रिजवान पुत्र आशक अली कुरैशी निवासी खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल को त्वरित गिरफ्तार कर उसके विरूद्व थाना चौखुटिया में धारा 74/75/79/352(1)/351 बीएनएस 7/8 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर सोमवार को कार्यवाही हेतु अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!