
रुड़की(आरएनएस)। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लंढौरा मंगलौर मार्ग स्थित ग्राम भगवानपुर चंदनपुर के निकट सड़क किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव किसी 50 वर्षीय व्यक्ति का है जो की वेशभूषा से कांवड़िया मालूम हो रहा है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई ऐसा प्रमाण अथवा प्रपत्र नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सकती हो। आसपास के लोगों से पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराये जाने के प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक कार्रवाई के बाद मोर्चरी भिजवा दिया है। इसके साथ ही उसकी वेशभूषा के आधार पर उसके फोटो व अन्य विवरण पुलिस कंट्रोल रूम और आसपास के सभी थानों को भेज दिए गए हैं।





