बाल आयोग अध्यक्ष के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा
देहरादून(आरएनएस)। सार्वजनिक कार्यक्रम में शिक्षकों के खिलाफ की गई बाल आयोग अध्यक्ष डा. गीता खन्ना की टिप्पणी के बाद उपजा विवाद और तेज हो गया है। शिक्षकों ने अब उनके खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। वे 29 जुलाई से तीन तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। इसके लिए विभाग और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भी ज्ञापन भेजा गया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि इस तरह सार्वजनिक मंच पर शिक्षकों के खिलाफ आयोग अध्यक्ष ने जो टिप्पणी की वो उनके पद और गरिमा के अनुकूल नहीं थी। इससे शिक्षकों का मनोबल भी काफी टूटा है। साथ ही प्रदेश भर में शिक्षकों की छवि भी धूमिल हुई है। जिससे शिक्षकों में आक्रोश और हताशा है। उन्होंने संघ की और से मुख्यमंत्री से मांग की कि वे इस मामले में अपने स्तर से शीघ्र उचित कार्रवाई करें। ताकि शिक्षकों को रोष शांत हो। चेतावनी भी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई ना हुई तो शिक्षक प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को मजबूर होंगे।