एटीएम क्लोनिंग का फरार वारंटी सोनीपत से पकड़ा

अल्मोड़ा। एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने वाले फरार चल रहे वांरटी को अल्मोड़ा पुलिस ने सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कोतवाली रानीखेत में पंजीकृत एफआईआर संख्या 17/2021 में आईटी एक्ट, एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने से संबन्धित स्थायी वारंट के अभियुक्त अशोक कुमार (31 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी घड़वाल, थाना बरोदा सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक कुमार काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली रानीखेत, थाना द्वाराहाट, चौखुटिया की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए वारंटी अशोक कुमार को 21 जुलाई रविवार को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। यहाँ गिरफ़्तारी पुलिस टीम में प्रशिक्षु एसआई सतीश उपाध्याय, कांस्टेबल सुरेश कोरंगा, दीपक नेगी शामिल रहे।