सैर पर निकले एएसआई की गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

करनाल (आरएनएस)। क्राइम ब्रांच कुरुक्षेत्र में तैनात करनाल के कुटेल गांव निवासी एएसआई की मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों गोलियां एएसआई के सिर में लगीं। गोली मारने के बाद बेखौफ बदमाश करनाल की तरफ भाग निकले। गंभीर हालत में एएसआई को निजी अस्पताल लाया गया जहां एएसआई ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुबन थाना पुलिस और सीआईए की टीमों ने मौके का मुआयना किया है।

गांव कुटेल निवासी करीब 42 वर्षीय संजीव कुमार कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच में एएसआई के पद पर तैनात थे। वह मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खाने के बाद अपने कुटेल स्थित मकान के सामने टहल रहे थे। पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और संजीव कुमार के सिर में दो गाली मारकर करनाल की तरफ फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिवार की महिलाएं बाहर निकलीं तो संजीव कुमार लहूलुहान होकर सडक़ पर गिरे थे।

परिजनों ने उन्हें करनाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एएसआई ने दम तोड़ दिया। एएसआई के पिता और भाई का पहले ही निधन हो चुका है। अब परिवार से कमाने वाला अकेला भी छीन लिया गया। अस्पताल में एएसआई की मां व स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस वारदात स्थल और बदमाशों के आने व भागने के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसआई संजीव कुमार के मामा के लडक़े प्रवेश कुमार ने बताया कि संजीव की किसी से रंजिश नहीं थी न ही किसी धमकी आदी के बारे में संजीव ने बताया था। अभी तक एएसआइ की हत्या के पीछे कारण का पता नहीं लग सका है। पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है।

error: Share this page as it is...!!!!