कार की टक्कर से मजदूर घायल

रुड़की(आरएनएस)।  ट्रक से सामान उतार रहे मजदूर को कार ने टक्कर मार दी। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बस अड्डे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से कुछ मजदूर सामान उतार रहे थे। इस दौरान गुरुकुल मार्ग से आ रही तेज रफ्तार कार ने कस्बा निवासी अमित कुमार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मजदूर को टक्कर मारने वाली कार को राहगीरों ने रोक कर पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि कार सवार नशे की हालत में थे। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।