17/12/2020
करोड़ों की लूट का आरोपी दून पुलिस के हत्थे चढ़ा
देहरादून। राजधानी में लूट मामले के आरोपी को दून पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम ने राजपुर रोड निवासी ईश्वरम के घर हुई लूट का खुलासा किया है। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में लूट, डकैती और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। दून पुलिस ने एक साल पहले राजपुर रोड निवासी ईश्वरम के घर हुई करोड़ों की लूट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। एक साल पहले हुई वारदात में वांछित अपराधी पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान सुरेश जाटव के रूप में हुई है। आरोपी को दून पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली और यूपी का वांछित अपराधी बताया जा रहा है। साथ ही आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।