उद्यान घोटाले में जनप्रतिनिधियों की भी संदिग्ध भूमिका :  कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)।   कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच पर विभागीय मंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि सीबीआई जांच हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मंत्री से लेकर विधायक तक की भूमिका संदिग्ध रही है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में गरिमा ने कहा कि घोटाले में एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों की बंदरबांट की गई। विभागीय मंत्री अब कितना ही भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपनाने का दावा कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि इस मामले में मंत्री की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। साथ ही भाजपा विधायक के भाई का नाम भी इस प्रकरण में सामने आ चुका है। इसलिए सरकार को इस प्रकरण में जीरो टॉलरेंस का दावा करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में चार वनकर्मियों की मौत से साफ है कि कर्मचारियों के पास वनाग्नि से निपटने के लिए बुनियादी संसाधन नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!