पंचायत में हुई मारपीट में आठ के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  पति पत्नी के बीच हुए विवाद का निपटारा करने बैठी पंचायत के दौरान हुई मारपीट मामले में पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर पर उसके पति समेत 8 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गागलहेड़ी (सहारनपुर) के भारापुर निवासी स्वराज की बेटी निकिता की शादी 6 महीने पहले लक्सर के दाबकी कलां में हुई थी। निकिता के मुताबिक तभी से ससुरालिए कम दहेज का ताना मारते हुए उसे परेशान कर रहे थे। करीब 15-20 दिन पहले इसी बात पर पति पत्नी में विवाद होने के बाद निकिता मायके चली गई थी। उसके परिजनों ने शादी कराने वाले बिचौलिए करपाल निवासी लक्सर गांव से शिकायत की। बिचौलिए ने राजीनामा कराने के इरादे से रविवार को अपने घर पर दोनों के परिवार व रिश्तेदारों की पंचायत बुलाई थी। पंचायत में ही दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया था। इस मामले में निकिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पंचायत में उसके ससुरालियों ने हमला किया था। जिसमें उसके पिता स्वराज, बहन सोनिया, जीजा अमित व 10 वर्षीय भांजे मुकुल को गंभीर चोट लगी हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर निकिता के पति तेजवीर पुत्र रविंद्र, सास बाला, ननद कविता, संगीता, रीता, बहनोई आदेश, जेठ राहुल व परिवार के सागर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा लिखा गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।