अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को शांतिकुंज परिवार ने राहत सामग्री भिजवाई

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तरकाशी की मोरी तहसील के सालरा गांव में भीषण अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को शांतिकुंज परिवार ने राहत सामग्री भिजवाई। सभी परिवारों को चावल, आटा, दाल, चीनी, चायपत्ती, मसाले, नमक, मोमबत्ती, माचिस, दूध पाउडर, चना, गुड़ आदि सहित बर्तन किट के साथ कंबल, तिरपाल, चटाई और महिलाओं, बच्चों के कपड़े आदि सामग्री भेंटकर शांतिकुंज आपदा प्रबंधन दल वापस लौट आया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या और शैलदीदी ने कहा कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हमारे आराध्य देव ने जो सेवा का सूत्र दिया है, उसे शांतिकुंज नियमित रूप से करता आ रहा है। शांतिकुंज की राहत टीम में मंगल सिंह गढ़वाल, कृष्णा अमृते, पुन्नूलाल, नरेन्द्र गिरि आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!