भवाली-कैंची मार्ग में जाम को लेकर व्यापारियों का आंदोलन का ऐलान

हल्द्वानी(आरएनएस)। भवाली से कैंची धाम के बीच भीषण होती जाम की समस्या को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सरकार की विफलता करार देते हुए आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि शनिवार को संगठन की वर्चुअल बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति उजागर की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि भवाली से कैंची धाम के बीच प्रतिदिन लग रहे भीषण जाम से जनता की दिक्कतें काफी बढ़ गईं हैं। इससे पहाड़ का व्यापारी समाज भी अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। आंदोलन को लेकर शनिवार को प्रस्तावित वर्चुअल बैठक में नैनीताल जिले के सलड़ी, भीमताल, भवाली, खैरना, अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, सोमेश्वर, रानीखेत तथा बागेश्वर जिले के गरुड़, बागेश्वर के व्यापार संघ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में संगठन के महामंत्री प्रकाश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कुमाऊं मंडल अश्विनी छाबड़ा सहित जिला प्रभारी हरीश सोनी, किशन चन्द्र गुर्रानी, गुलशन छाबड़ा भी आमंत्रित किया गया है।