29/05/2024
पुलिस पर पथराव करने वाले चार आरोपी चढ़े हत्थे
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस कर्मियों पर पथराव करने के आरोप में दो किशोरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गत शनिवार को कुछ लोगों ने दो पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया था। इधर, बीती मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रीत विहार के पास दो रम्पुरा निवासी सोनू और दीपक को युवकों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास दो तमंचे बरामद हुए। उनके साथ दो किशोरों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ उन्होंने पुलिस पर पथराव की बात भी कुबूल की। वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी सोनू और दीपक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि दोनों किशोरों को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।