27/05/2024
स्टंट करने से रोकने पर युवक को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। हिल बाईपास मार्ग खड़खड़ी में सोमवार को बाइक से स्टंट कर रहे युवकों को रोकने पर उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव कराया। खड़खड़ी हिल बाईपास मार्ग के पास अक्सर बाइक सवार युवक स्टंट करते हैं। सोमवार को भी दो बाइकों पर सवार चार युवक स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। तभी ऋषिकेश निवासी युवक राकेश कुमार वहां से गुजर रहा था। उसने स्टंट कर रहे युवकों को रोका तो दोनों ने उससे मारपीट कर दी। वहां से गुजर रहे आकाश शर्मा, विजेंद्र कुमार ने बीच-बचाव कराया। खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत नहीं मिली है। स्टंट को लेकर प्रतिदिन पुलिस चेकिंग करती है।