पुलिस छापे में प्रतिबंधित मांस बरामद, एक पकड़ा, चार फरार

रुड़की(आरएनएस)। गोकशी की सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात खेत में छापा मारा। छापे में 310 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार फरार हो गए। पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। बीती रात सूचना मिली कि खेलपुर के जंगल में गोकशी हो रही हैं। सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड और थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर खेत में छापा मारा। टीम ने मौके से एक आरोपी को पकड़ा लिया। मौके से 310 किलो प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण बरामद किए। सहजाद निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर ने पूछताछ में बताया की मुफीद, सहबर और बाबू समेत चार लोगों के साथ मिलकर गोकशी की थी। पुलिस ने सहजाद को कोर्ट में पेश कर दिया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि बीती रात खेलपुर में गोकशी का मामला पकड़ा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!