एनएच में सुरक्षा जाल लगाते दो मजदूर गिरे, एक रेफर
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के तल्ला बापरु क्षेत्र में पहाड़ी में सुरक्षा जाल लगाने के दौरान दो मजदूर रस्सी टूटने से जमीन में गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को उपचार के बाद घर भेजा जबकि एक को रेफर किया गया। एनएच विभाग की ओर से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में तल्ला बापरु में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार की शाम को ट्रीटमेंट कार्य के दौरान सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के दस मजदूर पहाड़ी में चढ़कर सुरक्षा जाल लगाने का काम कर रहे हैं। कार्य करते वक्त जाली को खींचने के दौरान अचानक रस्सी टूट गई। इसमें मजदूर मोहम्मद सद्दाम और हकीमुल्लाह लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरे। मजदूरों के खाई में गिरने से हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को खाई से बहार निकाल कर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार कर रही डॉ. मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटें आई हुई है। हकीमऊल्लाह के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।