जसपुर में विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी, चार पर केस
काशीपुर(आरएनएस)। विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में दंपति भी शामिल हैं। पतरामपुर निवासी मनप्रीत सिंह ने कहा कि उसके पिता कुलवंत सिंह की महेश नगर अंबाला कैंट निवासी यशपाल चौहान से जान पहचान थी। यशपाल का बेटा संदीप चौहान उसकी पत्नी ईशा राणा दोनों अमेरिका में रहते हैं। यशपाल ने पिता से कहा कि उसका बेटा संदीप उनके बेटे को विदेश ले जाएगा। संदीप अब तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। यशपाल ने बताया कि संदीप और उसकी पत्नी ईशा ने जानकारी दी है कि उनके पास कनाडा में वर्क परमिट का ऑफर है। इसमें 15 लाख रुपए का खर्च आएगा। उसके बाद यशपाल ने उनको चंडीगढ़ बुलाया। वहां पर कृष्णानंद नाम के व्यक्ति को पासपोर्ट दे दिया। संदीप, ईशा के कहने पर उसने 20 दिसंबर 22 को संदीप के खाते में 8 लाख रुपये भेज दिए। बाद में चारों ने कुल 15 लाख रुपए की रकम अपने खाते में मंगा ली। संदीप ने उसे कनाडा और आस्ट्रेलिया का जो वीजा दिखाया तो फर्जी था। रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई।