ऑनलाइन रिव्यू कर कमाई के झांसे में गंवा दिए 3.06 लाख

देहरादून(आरएनएस)।   ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल पर वेबसाइट की रेटिंग देकर कमाई के झांसे में युवती 3.06 लाख रुपये गंवा बैठी। युवती की तहरीर पर बुधवार को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि प्रगति भट्ट निवासी कुंज विहार, बंजारावाला ने तहरीर दी। कहा कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज किया गया। झांसा दिया गया कि ऑनलाइन वेबसाइट की रेटिंग कर वह घर बैठे कमाई कर सकती है। पीड़िता झांसा में आ गई। पहले वेबसाइट की रेटिंग की तो 200 रुपये का भुगतान किया गया। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर वहां बल्क में टास्क दिए गए। पहले एक हजार रुपये लगाकर टास्क पूरे किए तो 1300 रुपये मिले। इसके बाद तीन हजार रुपये लगाकर अगले छह टाक्स पूरे किए तो 4200 रुपये दिए गए। इसके बाद पीड़िता को अगले टास्क में रकम लगाने पर उसमें गलती करने की बात कहते हुए रकम जमा करवानी शुरू कर दी। इस तरह झांसे में लेकर पीड़िता से कुल 3.06 लाख रुपये की ठगी की गई। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।