हेली टिकट बुकिंग से जुड़ी फर्जी वेबसाइट पर एसटीएफ की नजर: कुर्वे

देहरादून(आरएनएस)।  हेली टिकट बुकिंग से जुड़ी फर्जी वेबसाइट के खिलाफ एसटीएफ और साइबर सेल के स्तर से कार्रवाई और तेज की जाएगी। सोमवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने एक बयान में कहा कि हेली टिकट बुकिंग से जुड़ी फर्जी वेबसाइट पर लगातार नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं, पर्यटकों को इस ठगी से बचाने को ही आईआरसीटीसी से ही टिकट बुकिंग कराई जा रही है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों से ठगी कर रहे हैं। ठगी की इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसी सभी फर्जी वेबसाइट पर एसटीएफ और साइबर सेल की लगातार नजर बनी हुई है। इन फर्जी वेबसाइट को बंद कराया जा रहा है। हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट से हो रही ठगी को रोकने को आईआरसीटीसी को टिकट बुकिंग का जिम्मा दिया गया है। कहा कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार एक नया रिकॉर्ड बना रही है। पंजीकरण का आंकड़ा 25 लाख को भी पार कर गया है। ऐसे में पर्यटन विभाग तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने को मुस्तैदी से काम कर रहा है। सभी विभागीय अफसरों को साफ कर दिया गया है कि शासन से जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाए।