कुआंवाला में शराब की दुकान खोलने का विरोध
देहरादून(आरएनएस)। कुआंवाला में शराब की दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए हैं। गुरुवार को दून रीवर वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ने डीएम कार्यालय में एडीएम को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा। शराब की दुकान न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पिछले दिनों प्रशासन ने जिले में पांच दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया था। इन इलाकों में शराब की नई दुकानें खोले जाने का विरोध हो रहा था। इधर, कुआंवाला में एक अप्रैल से शराब की नई उप दुकान खोल दी गई। दून रिवर वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन काला और पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की बेटी डॉ.वंदना स्वामी की अगुवाई में दुकान के विरोध में एडीएम जयभारत सिंह से मिले। उन्हें बताया कि यहां पहले ही ग्रोसरी स्टोर से शराब बेचने की अनुमति दी गई है। अब शराब की दुकान भी खोल दी है। जबकि इसके पास कॉलेज के साथ ही सौ मीटर की दूरी पर मंदिर भी है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। विरोध करने वालों में हर्रावाला के पूर्व प्रधान मूलचंद शीर्षवाल, सुभाष थापा, संतोष दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।