26/04/2024
जिलाबदर को साथी संग चोरी के आरोप में दबोचा
हरिद्वार(आरएनएस)। जिला बदर आरोपी को उसके साथी के साथ रंगेहाथ चोरी करते लोगों ने दबोच लिया गया। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से गोदाम से चोरी कार के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि सलेमपुर में दादूपुर गोविंदपुर निवासी जामेरूद्दीन का चौपहिया वाहनों के पार्ट्स का गोदाम है। बताया कि गोदाम में घुसकर चोरी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से चौपहिया वाहन के पार्ट्स बरामद हुए। बताया कि आरोपियों ने अपना नाम सरफराज और साहिल निवासीगण दादूपुर गोविंदपुर बताया।