25/04/2024
अलग अलग क्षेत्र से तीन दोपहिया वाहन चोरी

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र से दो और रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से एक दोपहिया वाहन चोरी हो गया। ज्वालापुर निवासी रवीश कुमार ने पुलिस को बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में उसकी दुकान के पास खड़ा स्कूटर चोरी हो गया। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। दरियापुर दयालपुर निवासी इखलाख ने ज्वालापुर पुलिस को बताया कि एक होटल के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। देहरादून के सहसपुर निवासी बचन सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शारदीय कांवड़ के दौरान रोड़ीबेलवाला चौकी के सामने मैदान में पार्क बाइक चोरी हो गई थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।