सिडकुल में व्यापारी से तमंचे के बल पर तीन लाख लूटे

हरिद्वार(आरएनएस)।  दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से सिडकुल में दो बदमाशों ने तीन लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रोशनपुर रावली महदूद निवासी रवि गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की वृद्ध आश्रम के पास किराना की दुकान है। मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रोशनपुरी गली की ओर चलते ही एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज लगाई। रुकते ही उसने कमर पर तमंचा लगा दिया। तभी दूसरा साथी आया और बैग छीन लिया। बैग में तीन लाख की नगदी, मोबाइल फोन और दुकान की चाबियां थी। व्यापारी ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।