16/04/2024
मारपीट के आरोप में पिता पुत्री नामजद
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर पुलिस ने मां-बेटी से मारपीट के आरोप में पिता और पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मोहल्ला पीठ बाजार निवासी अभय शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी मां और बहन सोमवार देर शाम एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली मिथलेश शर्मा, उसके पिता मयंक शर्मा ने दोनों के साथ मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।