14/04/2024
संदिग्ध हालत में महिला की मौत
रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध हालत में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा काटा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। जौरासी निवासी नसीम की पुत्री का विवाह करीब दस साल पहले लंढौरा निवासी युवक के साथ हुआ था। शनिवार रात को महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा हंगमा काटा। बाद में मायके वाले शव उठा कर जौरासी ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि अगर इस संबंध में मायके वाले कार्रवाई करवाना चाहते हैं तो आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।