हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रैक्टर-ट्रॉली में स्क्रेप भरने के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से पूरनपुर पीलीभीत यूपी निवासी 39 वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र मूलचन्द्र श्रमिक था। वह रेशमबाड़ी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा था कि शनिवार को वह गंगापुर रोड स्थित एक गोदाम में ट्रैक्टर-ट्रॉली में स्क्रेप का समान लोड करने गया था। इस दौरान वह ट्रॉली के ऊपर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली। ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताय कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।