तमंचे के साथ हत्थे चढ़ा एक व्यक्ति

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने देसी तमंचे के साथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान निर्मल फार्म हाउस के पीछे एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।