गैरसैंण के कडपतियाखाल में अवैध अंग्रेजी शराब की जखीरा बरामद

चमोली(आरएनएस)। गैरसैंण विकासखंड के कडपतियाखाल में आबकारी विभाग ने ग्राम गौल में देव सिंह की दुकान से 1.96लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान करने के बाद मौके पर ही जमानत भी दे दी गई। छापे में दुकान में 14 पेटियों में अग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। टीम में जयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक, रविन्द्र सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, सिपाही सतेन्द्र सिंह, अभिवन नौटियाल, दीपक कुनियाल, ध्वजवीर तोमर थे।

error: Share this page as it is...!!!!