नौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दस हजार नगदी के साथ दो गिरफ्तार

उत्तरकाशी(आरएनएस)। धरासू पुलिस ने नौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दस हजार रूपए की नगदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना धरासू पुलिस ने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में सघन चैकिंग के दौरान चुपल्य गांव के पास से सियाराम महन्त पुत्र लूदर सिंह निवासी ग्राम बरेठ चिन्यालीसौड़ को 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दस हजार रूपए की नगदी बरामद की। जबकि अर्जुन सिंह पुत्र सूरज नेगी निवासी जोगत तल्ला, को देवीसौड़ से 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!