पेट्रोल पंप से सामान चोरी करते दो पकड़े

रुड़की(आरएनएस)। पेट्रोल पंप से सामान चोरी करते दो युवकों को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। गंगनहर कोतवाली को रामपुर निवासी महंत जोगेंद्र दास ने बताया कि सुबह के समय कर्मचारी पेट्रोल पंप पर काम कर रहे थे। इस बीच मोनू उर्फ शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रामपुर और यासीन पुत्र असगर निवासी रामपुर पेट्रोल पंप से फायर उपकरण के सिलेंडर और अन्य सामान चोरी कर भाग रहे थे।

error: Share this page as it is...!!!!