पिता समेत दो सगे भाइयों पर मारपीट का मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी थाना क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा निवासी दो सगे भाइयों और उनके पिता के खिलाफ स्कूल मे घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ स्कूल का रिकॉर्ड खुर्द बुर्द करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस के अनुसार घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष गुलशनव्वर अंसारी पुत्र नूर आलिम निवासी नसिरपुर कला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव घिस्सुपुरा में उसने स्कूल संचालित किया हुआ है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहीं रह रहा है। आरोप है कि गांव घिससुपुरा निवासी नसीम और उसके दो बेटों समीर और अंजुम ने स्कूल के अंदर घुसकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। साथ ही ऑफिस में रखे स्कूल के रिकॉर्ड को भी खुर्द बुर्द किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाप-बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित पक्ष ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया स्कूल में अंदर घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!