403 बच्चों ने उठाया नेत्र जांच शिविर का लाभ

ऋषिकेश(आरएनएस)। केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच आयोजित किया गया। शिविर में 403 बच्चों की आंखों की जांच की गई। बुधवार को केंद्रीय विद्यालय रायवाला में नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे सिंह नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी के साथ मिलकर स्कूली बच्चो एवं उनके अभिवावको की जांच की। डॉ. राजे नेगी ने बच्चों को आंखों से संबंधित होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया और बताया कि आंखों की देखभाल हेतु खानपान में उचित आहार एवं पोषण लेते रहे। उन्होंने बच्चो को टीवी एवं मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की जरूरी सलाह दी। प्राचार्य एसके कुशवाहा ने कहा कि आंखें हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनकी नियमित देखभाल जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन अलका नेगी ने किया। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीपी थपलियाल, खेल शिक्षक विकास जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, प्रतिभा भंडारी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!