जिला अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने खेली होली

हरिद्वार(आरएनएस)। जिला अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों ने शनिवार को होली खेली। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सीपी त्रिपाठी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इसलिए सभी को इस दिन अपने सभी मतभेदों को भूलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए। जिला अस्पताल परिसर में ओपीडी खत्म होने के बाद अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी होली के रंग में रंगे दिखे। एक-दूसरे पर जमकर रंग लगाया। मौके पर डॉ. विकास दीप, डॉ.सुब्रत अरोड़ा, डॉ. एसके सोनी, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. सुरेश वशिष्ठ, डॉ. हितेन जंगपांगी, डॉ. आरबी सिंह, ओमशिव भेदी, हिमांशु, हिमानी, आशा, मनोरमा, गीता, नवीन बिनजोला, प्रदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।